Kanpur: कागजों में भरपूर बिजली, धरातल पर धड़ाम...ऊर्जा मंत्री का दावा 24 घंटे तो केस्को के मुताबिक शहर में 23.47 घंटे की जा रही आपूर्ति
20 मोहल्लों में 4 से 5 घंटे तो एक चौथाई शहर में फाल्ट व केबिल डालने से रहा संकट
कानपुर, अमृत विचार। यूपीपीसीएल के अकाउंट से मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी गई पोस्ट में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति होने का दावा किया। शहर में केस्को भी 23 घंटे से अधिक बिजली देने का दावा कर रहा है। केस्को मीडिया प्रभारी के मुताबिक 17 जून को औसत विद्युत आपूर्ति 23 घंटे 47 मिनट रही। लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में दिन के साथ ही रात में भी लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। कर्मचारियों की हीला-हवाली से फाल्ट भी जल्दी नहीं बन पा रहे हैं।
शहर में मंगलवार सुबह से शाम तक हैरिसगंज, फेथफुलगंज, शिवाजी नगर, रंजीत नगर, सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी, लाजपत नगर, नौबस्ता मछारिया, सरोजनी नगर, गीता नगर, काकादेव, यशोदा नगर नई बस्ती, विजय नगर, बेनाझाबर समेत 20 मोहल्लों में 4 से 5 घंटे तक बिजली गुल रही। पेड़ गिरने के कारण पोल व लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से स्वरूप नगर क्षेत्र में दोपहर बाद आपूर्ति बाधित रही। इससे नगर निगम व केडीए समेत आसपास के सरकारी कार्यालयों में कार्य प्रभावित रहा। सर्वोदय नगर में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक बिजली संकट रहा।
छोटा लखनपुर, बीएस पार्क सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी लोग बिजली के लिए परेशान रहे। पनकी गंगागंज में सोमवार रात तीन बजे से मंगलवार दोपहर तीन बजे तक बिजली 20 से 25 बार आई और गई। दयानंद विहार में रात भर बिजली गुल रही। जरौली, संजय नगर समेत एक दर्जन क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से उपकरण फुंकने का डर लोगों को सताता रहा।
केस्को ने माना आधा दर्जन फीडरों से आपूर्ति रही बाधित
केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक 18 जून को भूमिगत केबिल में फाल्ट से बस पार्क फीडर की आपूर्ति 9:25 बजे से 11:25 बजे तक, एचटी केबल डालने के कारण पीरोड फीडर की आपूर्ति 10 बजे से 12 बजे तक, भूमिगत केबल चार्ज करने के लिए सीसामऊ फीडर की आपूर्ति 11:30 बजे से दो बजे तक, एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से गंगागंज फीडर की आपूर्ति सुबह 4:30 बजे से 7:25 बजे तक, बैलेंसिंग कार्य के लिए यूनाइटेड फीडर की आपूर्ति 12:40 बजे से 2:25 बजे तक और फाल्ट के कारण सर्वोदय नगर-2 फीडर की आपूर्ति शाम 4:13 बजे से 6:05 बजे तक बंद रही।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: जल्दी अमीर बनने के लालच में बन बैठे अपराधी...कैब चालक की गला रेतकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार