रामनगर: धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को जम्मू से किया गिरफ्तार                        

रामनगर: धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को जम्मू से किया गिरफ्तार                        

रामनगर, अमृत विचार। धोखाधड़ी के एक मामले में  दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को रामनगर पुलिस ने राजौरी जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि तीसरे फरार आरोपी की संपत्ति भी कुर्क कर ली गई है।

प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सैय्यद रिजाय हुसैन नि0 गुलरघट्टी रामनगर द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपियों ने  बिटीटी ग्लोबल वर्ड ऑन लाइन कम्पनी का  लिंक भेजकर फेसबुक व व्हाटसएप के माध्यम से एप डाउनलोड कराकर एप मे पैसे इन्वेस्ट करने को कहा। साथ ही इससे पांच डॉलर प्रतिदिन कमाने का लालच दिया गया।

ऐसा इन आरोपियों ने और लोगों के साथ भी करते कुल 17 लाख रूपये की धोखाधडी की।  उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो नाम प्रकाश में आये उनमें अब्दुल परवेज पुत्र कदीर हुसैन नि0 मं0नं0 12 मंजाकोट जिला राजौरी जम्मू कश्मीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जब कि दो सह आरोपी मौ0 ताहिर अनवर व मुजम्मिल हुसैन चौधऱी लगातार फरार चल रहे थे।

इस दौरान इनका गैर जमानती व कुर्की वारंट न्यायालय से प्राप्त कर वरिष्ठ उपनिरिक्षक द्वितीय मनोज नयाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जम्मू रवाना हो गए जहां पुलिस ने  मौ0 मुजम्मिल चौधरी पुत्र मौ0 हुसैन नि0 गलहोती थाना मंजाकोट जम्मू कश्मीर के न मिलने पर सम्पत्ति की कुर्की की गई।

एक अन्य आरोपी मौ0 ताहिर अनवर पुत्र मौ0 अनवर निवासी चम्बीत्राड़ थाना राजौरी जिला राजोरी जम्मू कश्मीर हाल नि0 वार्ड नं0 1 गुज्जर मौहल्ला, थाना राजौरी जिला राजौरी जम्मू कश्मीर को राजौरी से गिरफ्तार किया गया । आरोपी को जिसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद  न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक मनोज नयाल व कांस्टेबिल महबूब आलम शामिल रहे।