बरेली: रंगदारी न देने पर जरी कारोबारी पर चलाई गोली, SSP के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: रंगदारी न देने पर जरी कारोबारी पर चलाई गोली, SSP के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी क्षेत्र में जरी कारोबारी पर हर सप्ताह पांच हजार रुपये की रंगदारी न देने पर फायरिंग की गई। फायरिंग में कारोबारी बच गया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नवादा जोगियान के आरिफ अली के मुताबिक वह 7 जून रात करीब 11 बजे अपने जरी कारखाने से वापस आ रहे थे। उन्हें रास्ते में पड़ोस के शहनबाज उर्फ बब्लू, उसके साथी संसार, नाजिम और आबिद समेत तीन अज्ञात लोग मिले। शहनबाज ने कहा कि काम करना है तो हर सप्ताह पांच हजार रुपये देने होंगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने पिटाई कर दी। वहां से वह बचकर घर पहुंचे तो सभी घर में आकर घुस गए और सामान तोड़ दिया। 

शहनबाज ने तमंचा से फायर किया। आसपास के लोग आए तो हमलावर भाग गए। इन लोगों ने कुछ देर बाद पथराव भी किया। आरोप है कि अगले दिन शहनबाज दरवाजे पर आया और तमंचा लहराकर बोला कि जो मेरे खिलाफ जाएगा उसे गोली मार दूंगा। चौकी को अपनी जेब में रखता हूं। इन लोगों के डर से आरिफ अली का परिवार पलायन कर गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंवला सीट पर भाजपा के कमजोर प्रदर्शन की कल तलाशी जाएगी वजह

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: छप्परदार मकान में गैस सिलेंडर से लगी आग, महिला जिंदा जली...मचा कोहराम
हाथरस सत्संग हादसा: हादसे को लेकर ‘भोले बाबा’ को कई जिलों में तलाश रही पुलिस, सख्त एक्शन की तैयारी 
हाथरस सत्संग हादसा: 121 पहुंची मृतकों की संख्या, कुछ ही देर में पहुंचेंगे सीएम योगी 
राम मंदिर की प्रतिकृति न्यूयॉर्क में ‘भारत दिवस’ पर होने वाली परेड का बनेगी हिस्सा 
3 जुलाई का इतिहास: आज ही के दिन आधुनिक समाज का बेजोड़ चित्रण करने वाले महान लेखक काफ्का का हुआ था जन्म
बरेली: अनाथ लड़कियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार...अनाथालय से उन्हें न हटाया जाए