Bareilly News:पांच लाख रुपये न देने पर पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bareilly News:पांच लाख रुपये न देने पर पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। थाना कैंट क्षेत्र में पांच लाख रुपये दहेज में न देने पर पति और ससुराल वालों ने महिला को जान से मारने की कोशिश की। विरोध करने पर पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका निकाह मोहनपुर निवासी युवक से चार महीने पहले हुआ था। पति और ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। पति, ससुर,सास, देवर, दो ननदें दहेज में पांच लाख रुपये मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर लगातार प्रताड़ित करते थे। देवर ने कई बार छेड़खानी की। आरोप है कि शिकायत करने पर पति ने कहा कि उसे कोई मतलब नहीं है। वह दूसरी शादी करना चाहता है। इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। इन लोगों ने मारपीट कर गला दबाया और घर से निकाल दिया।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला, प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन