पीलीभीत: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में ज्ञानवापी से जुड़े लगाए पोस्टर, सूचना पर अफसर दौड़े... मौके पर फोर्स तैनात

पीलीभीत: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में ज्ञानवापी से जुड़े लगाए पोस्टर, सूचना पर अफसर दौड़े... मौके पर फोर्स तैनात

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर से सटे मुस्लिम बाहुल्य गांव चिडियादाह में ज्ञानवापी से जुड़े भड़काऊ पोस्टर लगा दिए गए। लोगों की नजर पोस्टरों पर पड़ी तो खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से लगाए गए पोस्टर ही फड़वा दिए गए। हालांकि गांव का माहौल पूरी तरह शांत है। 

घटना शहर से सटे  चिड़ियादाह गांव की है। यह गांव मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। गुरुवार सुबह लोग रोज की तरह घरों से कामकाज को निकले। इस बीच इनकी नजर गांव में लगाए गए ज्ञानवापी से जुड़े पर्चों पर पड़ी। जिसमे सेव ज्ञानवापी..लिखा हुआ था। सूचना मिलने पर एएसपी विक्रम दहिया, सीओ दीपक चतुर्वेदी, सुनगढ़ी इंस्पेक्टर संजीव शुक्ल फोर्स के साथ पहुंच गए। 

खुफिया विभाग के कर्मचारी भी आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों से वार्ता की गई। ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जताई। माना जा रहा है कि बुधवार रात को पोस्टर लगाए गए। उससे पहले सोशल मीडिया पर भी इसे किसी ने डाला था। ग्रामीण शांत थे और उनका कहना था कि उन्हें तो जानकारी ही नहीं लगी। फिर लगाए गए पोस्टर फडवा दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अफसरों का कहना है कि खुराफात करने वालों का पता कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे ग्रामीण पर हमला कर लूटी बाइक, दो बदमाशों ने की वारदात

ताजा समाचार

अमेरिका को 40,000 टन झींगा भेजने को तैयार भारत, शुल्क बढ़ोतरी में रोक के बाद लिया फैसला 
कानपुर में जांच के डर से वक्फ जमीन पर बसे लोगों में खलबली...लाखों लोगों की नींद हराम, भूमाफियाओं ने ऐसे किया खेल
चलती गाड़ी की छत पर युवक को नाचना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान
Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच
Tariff war : 'शुल्क युद्ध' में किसी की जीत नहीं...दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 
कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...