कासगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई नमाज

कासगंज, अमृत विचार: जिले में ईद-उल-फितर का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्योहार के साथ ही रोजे और रमजान माह संपन्न हो गए हैं। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के जश्न में डूब गए। घरों में दूध की मीठी सेवइयां बनाई गईं। मस्जिदों एवं ईदगाहों पर वक्फ बोर्ड कानून के विरोध में हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसे मीठी ईद भी कहते हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की 72 ईदगाहों और 211 मस्जिदों में नमाज अदा की गई।
शहर के बिलराम गेट ईदगाह, मोहल्ला हुल्का रोड नई ईदगाह, जामा मस्जिद, सोरों गेट, अहरौली सहित सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भीड़ रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करने के साथ ही एक-दूसरे को गले लगाया। माहौल सुबह से ही जश्न में डूबा रहा। हर शख्स एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहा था। मीठी सेवइयां खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
कोई भी अराजक तत्व ईद पर अराजकता न कर सके, इसके लिए प्रशासन अलर्ट रहा। वहीं, पुलिस मुस्तैद रही। जिलेभर में मस्जिदों और ईदगाहों पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी। डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा, एडीएम राकेश पटेल एवं एएसपी राजेश कुमार भारतीय ने जिलेभर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शहर में एसडीएम संजीव सिंह, सीओ आंचल चौहान पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। शहर के अलावा कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद-उल-फितर परंपरागत तरीके से मनाया गया। लोग घरों में रहे, नमाज अदा की और परिवार के साथ खुशियां मनाईं। इस दौरान उन्होंने देश और समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी।
जामा मस्जिद पर लगा मेला
ईद-उल-फितर को लेकर शहर की जामा मस्जिद पर परंपरागत मेला लगा। मेले में खेल-खिलौने व चाट-पकौड़ी की दुकानें लगाई गईं, जिसमें बच्चों ने पहुंचकर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में बड़ी संख्या में बच्चे आए और झूले का आनंद लिया। सुबह से लेकर देर रात तक मेले में लोगों की भीड़ रही।
ड्रोन से की गई निगरानी
ईदगाहों और मस्जिदों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। सुबह से ही ड्रोन कैमरे हवा में उड़ने लगे। प्रशासन ने इन कैमरों के माध्यम से पल-पल की रिकॉर्डिंग कराई। पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार संपन्न हुआ।
लगाए गए ईद मिलन शिविर
ईद-उल-फितर के मौके पर नगर पालिका प्रशासन सहित सामाजिक संगठनों ने शहर के बिलराम गेट पर शिविर लगाए। शिविर में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। मुस्लिमों ने भी हिंदू भाइयों को ईद का न्योता दिया।
अधिकारियों के बयान
जिले में शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-फितर का पर्व मनाया गया है। लोगों ने हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया है। पूरे जिलेवासियों को ईद की मुबारकबाद- मेधा रूपम, डीएम।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में कड़े इंतजाम किए गए थे। स्वयं डीएम के साथ भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। शांति के साथ पर्व संपन्न हुआ है- अंकिता शर्मा, एसपी।
यह भी पढ़ें- बदायूं: रात को गांव में घूमकर लौटा, सुबह फंदे पर मिला युवक का शव