कासगंज: विद्यालय और मंदिरों के पास शराब की दुकानें, शिकायत पर जांच जारी

कासगंज: विद्यालय और मंदिरों के पास शराब की दुकानें, शिकायत पर जांच जारी

गंजडुंडवारा/उदित विजयवर्गीय, अमृत विचार: कस्बे के गांधी रोड पर विद्यालय व मंदिरों के पास देशी व अंग्रेजी शराब की चार दुकानें हैं। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने इन दुकानों से धार्मिक भावना आहत होने और विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर दुष्प्रभाव पड़ने का हवाला देकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दुकानों को अन्यत्र स्थापित कराए जाने का अनुरोध किया। पहले चरण में जिला आबकारी विभाग ने जांच कर सभी मदिरा की दुकानों को नियमानुसार बताते हुए निस्तारण कर दिया। शिकायतकर्ता की असंतुष्टि पर दोबारा जांच उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ से कराई गई।

उनके द्वारा विभाग का भारी राजस्व निहित होने का हवाला देकर दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित कराने का कोई औचित्य न होने की बात कहकर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने तीसरी बार फिर से आपत्ति जताकर असंतोष जाहिर किया। अब जांच संयुक्त आबकारी आयुक्त को सौंपी गई है। यह तीसरी बार जांच होनी थी, जो उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ और सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-3 द्वारा कराई गई।

27 मार्च को पहुंचकर जांच अधिकारियों ने दूरी मापने के लिए इंचीटेप का उपयोग किया। विद्यालय ज्ञानदीप विद्या मंदिर के पास स्थित दुकान नियमविरुद्ध 20 मीटर की दूरी पर संचालित पाई गई। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, पटियाली द्वारा अवगत कराया गया कि इसे नए वित्त वर्ष, 1 अप्रैल 2025 से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

जांच नियमानुसार की गई है। नियमों के पालन में कोई कोताही नहीं बरती गई। वाणिज्यिक क्षेत्र में दुकानें आती हैं, जिसका प्रमाण पत्र ठेकेदार द्वारा आबकारी निरीक्षक को उपलब्ध कराया जाना है- विनय कुमार, सहायक आबकारी आयुक्त, प्रवर्तन-3, अलीगढ़।

यह भी पढ़ें- कासगंज में ईद की नमाज शांति के साथ अदा, अमन चैन की हुई दुआ