पीलीभीत: ट्रैक्टर में बंधी गारा मशीन से कुचलकर महिला की मौत, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। बेटी के घर से वापस गांव पहुंची महिला ईट भट्टे पर गारा बनाने वाली मशीन के नीचे आ गई।  उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने अवैध खनन का विरोध जताते हुए शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान परिजनों और पुलिस की नोकझोंक हुई। तीन घंटे चली बातचीत के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर और गारा मिक्चर मशीन को कब्जे में ले लिया है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।    

थाना क्षेत्र के इटौरिया गांव निवासी रामविलास ने बताया कि उनकी 48 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी दो दिन पहले अपनी बेटी जावित्री देवी के घर सीतापुर गई हुईं थीं। वहां से बुधवार को घर लौट रहीं थीं। पीलीभीत आने के बाद वह टेंपो से अपने गांव को जा रही थी। गांव पहुंचते ही वह जैसे ही टेंपो से नीचे उतरी। तभी सामने से आ रहे खनन करने वाले ट्रैक्टर के पीछे चल रही ईट का गारा बनाने वाली मिक्चर मशीन की चपेट में आ गई। जब तक चालक गाड़ी को रोक पता, महिला मशीन के पाहिये के नीचे दब गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसा गांव के बाहर होने के कारण परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। 

उनका कहना था कि क्षेत्र में अवैध रुप से खनन किया जा रहा है। दिन भर डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली काल बनकर दौड़ रहे हैं। इस पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ  शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही  एसओ जगदीप मलिक भी फोर्स के साथ पहुंच गए। ग्रामीण और पुलिस की भी काफी नोकझोंक हुई। परिजनों ने मौके पर ईट भट्टा मलिक और एसडीएम को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। 

पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक ग्रामीण और परिवार वालों ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस  ने पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। जबकि ट्रैक्टर और मिक्चर मशीन को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। मृतका के दो बेटे राजेश और अनुज व एक पुत्री है। महिला की मौत के परिवार में कोहराम मचा रहा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर