पीलीभीत: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे ग्रामीण पर हमला कर लूटी बाइक, दो बदमाशों ने की वारदात

पीलीभीत: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे ग्रामीण पर हमला कर लूटी बाइक, दो बदमाशों ने की वारदात

पीलीभीत/ पूरनपुर: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे ग्रामीण पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर किया। इसके बाद बाइक लूट ले गए। घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैगपुर के रहने वाले शमशेर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सत्येंद्र सिंह गुरुवार सुबह बाइक से पौत्र को छोड़ने स्कूल गए थे। बच्चे को छोड़ने के बाद वापस घर जा रहे थे।

गजरौला थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश आए और बांके से हमला करके लहूलुहान कर दिया। इसके बाद बेटे की बाइक लूटकर भाग गए। घायल को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल के पिता से मिली तहरीर पर गजरौला पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पहले बनी खुद लखपति, अब दूसरों को भी बनाएंगी लखपति दीदी