बरेली : दो पक्षों में खूनी संघर्ष...तड़तड़ाईं गोलियां, युवक पर चढ़ाया ट्रैक्टर, पांच लोग घायल
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र में रामगंगा कटरी के गांव खल्लपुर में दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जहां हमले में लात घुसे, लाठी-डंडों और लाइसेंसी हथियार से फायर करने का भी आरोप है। वहीं, एक युवक के ऊपर ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया।
इस दौरान पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली में Crime Out Of Control, एक और शव मिलने से फैली सनसनी, सिर पर चोट के निशान