बरेली में Crime Out Of Control, एक और शव मिलने से फैली सनसनी, सिर पर चोट के निशान 

प्राइमरी स्कूल के चौकीदार का गांव में शव मिलने से हड़कंप, शाहजहांपुर निवासी महिपाल स्कूल में करता था चौकीदारी

बरेली में Crime Out Of Control, एक और शव मिलने से फैली सनसनी, सिर पर चोट के निशान 

बरेली, अमृत विचार। क्राइम कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन क्राइम की घटना सामने आ रहे हैं। ऐसी की एक घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक गांव में प्राइमरी स्कूल के चौकीदार का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। 

दरअसल, बिथरी चैनपुर थाने की रजऊ पुलिस चौकी क्षेत्र के नवदिया गांव के प्राइमरी स्कूल में 35 वर्षीय महिपाल चौकीदार का काम करता था। मूलरूप से शाहजहांपुर जनपद का रहने वाला महिपाल स्कूल में ही रहता था। जिसका आज सुबह गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 24 घंटे में 3 मौतों से क्षेत्र में फैली सनसनी, मां-बेटे को मारी गोली... युवक का कुचला सिर