Bareilly: यात्रियों को नए साल का तोहफा! AC बसों का किराया हुआ कम, जानें कितने का मिलेगा अब टिकट?

बरेली से लखनऊ के लिए अब 445 और कानपुर का किराया होगा 503 रुपय

Bareilly: यात्रियों को नए साल का तोहफा! AC बसों का किराया हुआ कम, जानें कितने का मिलेगा अब टिकट?

बरेली, अमृत विचार: सर्दी की वजह से एसी बसों में कम किराया बुधवार से लागू कर दिया गया। इससे बरेली से दिल्ली, लखनऊ और कानपुर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मंगलवार को जनरथ और शताब्दी एसी रोडवेज बसों का किराया 20 प्रतिशत कम करने का निर्देश दिया था। मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को बरेली रीजन की बसों में भी किराया कम कर दिया गया है। किराया कम होने के बाद अब बरेली से लखनऊ के लिए 497 की जगह 445 रुपये का किराया लगेगा। इसी तरह बरेली से सीतापुर के लिए 332 की जगह 298, शाहजहांपुर के लिए 153 की जगह 138 रुपये, कौशांबी के लिए 601 की जगह 515, गाजियाबाद के लिए 581 की जगह 494, रामपुर के लिए 154 की जगह 131 रुपये जाएंगे। 

इसके अलावा कानपुर का किराया 597 की जगह 503, आगरा का 489 की जगह 407, कासगंज का 244 की जगह 203 और बदायूं का 114 की जगह 96 रुपये हो गया है। बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर एसी बसों का जो किराया कम किया गया था, उसे बुधवार से रीजन की बसों में लागू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शेयर मार्केट के चक्कर में न उड़ जाए रातों की नींद, पति-पत्नी ने गंवाए लाखों...अगला नंबर आपका तो नहीं