लखीमपुर खीरी: पांच करोड़ की भगवान विष्णु की मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा पुलिस ने मंगलवार को भगवान विष्णु की मूर्ति के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।
धौरहरा कोतवाली के एसआई पवन प्रताप सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को पुलिस टीम के साथ सिसैया चौराहे के निकट बहराइच लखीमपुर बस स्टैंड के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दयाराम पुत्र सूरज प्रसाद, पंकज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मुड़ापासी थाना नीमगांव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से भगवान विष्णु के विराट स्वरूप की बहुमूल्य मूर्ति, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस दोनो को पकड़कर कोतवाली लाई और आरोपियों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भगवान विष्णु की जो मूर्ति बरामद हुई है उसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनो आरोपियों का चालान भेजा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गोला रेंज के सिकंदरपुर नाले में मिला बाघ का शव, अधिकारियों में मचा हड़कंप