रामपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दोस्त, एक की मौत तो दूसरा घायल

रामपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दोस्त, एक की मौत तो दूसरा घायल

दढ़ियाल, अमृत विचार। दढ़ियाल के मोहल्ला फत्ता वाला निवासी अमर सिंह का बेटा पंकज कुमार अपने दोस्त नितिन सैनी के साथ रात लगभग 11 बजे  बाइक से अपने घर आ रहा था। जैसे ही युवक बाजपुर मार्ग पर जटपुरा की पुलिया के पास पहुंचा,तब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

घायल हुए साथी नितिन ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन आनन-फानन में घायल युवक नितिन और पंकज को टांडा लेकर गए। हालत गंभीर होने पर उसे एक प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन, डॉक्टर ने पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पंकज कुमार के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरी ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मृतक अविवाहित था और उसकी रेडियम की दुकान थी।