लखीमपुर खीरी: पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव अहमदनगर के निकट मालवा ढाबे के पास ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हादसा गुरुवार को गोला खुटार रोड पर अहमदनगर के पास मालवा ढाबे के निकट हुआ। सुबह गाजियाबाद से भाड़े पर पिकअप में माल लादकर लखनऊ जा रहे नगर के मोहल्ला सर्वादय नगर निवासी नरेश गुप्ता उर्फ नीलू (31) पुत्र जगन्नाथ प्रसाद की गोला की तरफ से जा रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिकअप चालक नरेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी राहुल शुक्ला (32) पुत्र किशोरीलाल निवासी सर्वादय नगर को प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि नरेश गुप्ता पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से दिल्ली में परिवार सहित रहकर पिकअप चलाकर भाड़े पर माल ढोने का काम करता था। गुरुवार सुबह नरेश गुप्ता नीलू गाजियाबाद से भाड़े पर समान लादकर लखनऊ जा रहा था। तभी सुबह 8.30 बजे मालवा ढाबे के पास ट्रक से हुई टक्कर में उसकी मौत हो गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी पिंकी गुप्ता, 11 वर्षीय पुत्र कान्हा, 8 वर्षीय पुत्री वैष्णवी और 4 वर्षीय पुत्री काव्या को छोड़ गया है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। एक अन्य घटना में नगर से सटे ग्राम लक्ष्मनयती निवासी रंजीत (20) पुत्र मोहनलाल घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार न देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

संबंधित समाचार