रामपुर में कदम-कदम पर हैं आवारा कुत्तों का खौफ, अब पांच वर्षीय मासूम को बुरी तरह नोंचा

रामपुर में कदम-कदम पर हैं आवारा कुत्तों का खौफ, अब पांच वर्षीय मासूम को बुरी तरह नोंचा

रामपुर, अमृत विचार। जंगल में आवारा कुत्तों के झुंड ने पांच वर्षीय बालक पर हमला कर बुरी तरह नोंच दिया। बालक को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बालक को इंजेक्शन लगाकर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खूंखार व आवारा कुत्तों का आंतक व्याप्त है। जिसके चलते सीएचसी में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। खूंखार व आवारा कुत्ते गली मोहल्लों में खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं। इसके बावजूद प्रशासन समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा खूंखार कुत्तों से लोगों में भय का माहौल है।

 तहसील क्षेत्र के गांव खेमपुर रसूलपुर निवासी गुलफाम का पांच वर्षीय बेटा हसन शनिवार को अपने चाचा फरमान के साथ जंगल गया था। फरमान घास काटने लगा। इस दौरान बालक हसन ईख से गन्ना तोड़ने लगा। जंगल में घूम रहे आवारा एवं खूंखार कुत्तों के झुंड ने बालक पर हमला बोल दिया। बालक चीख-पुकार सुनकर चाचा व आसपास काम रहे ग्रामीण आ गए।

ग्रामीणों ने लाठी फटकार आवारा कुत्तों से बमुश्किल भगाकर बालक को कुत्तों के चंगुल से बचाया, लेकिन तब तक आवारा कुत्तों ने बालक को बुरी नोंच कर जख्मी कर दिया था। परिजनों ने तत्काल घायल बालक को सीएचसी में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बालक को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाकर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : एसएसपी के अभियान में मिली सफलता, एक किलो से अधिक चरस सहित तस्कर गिरफ्तार