अमरोहा: चार साल तक अस्मत से खेला युवक, अब लड़की ने मांगी इच्छा मृत्यु
अमरोहा, अमृत विचार। हसनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने एसपी कार्यालय पहुंच कर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। शिकायती पत्र देकर उसने इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी। युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को पीड़ित युवती एसपी कार्यालय पहुंची। यहां शिकायती पत्र देकर उसने बताया कि वह हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। गांव का ही एक युवक उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। जब शादी करने के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया। पीड़िता का कहना है कि युवक की वजह से उसकी समाज में छवि खराब हो गई है और अब कोई उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं है। युवती ने आरोप लगाया कि वह अपनी शिकायत लेकर हसनपुर थाने गई थी। लेकिन वहां उसकी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद वह एसपी कार्यालय पहुंची और प्रदर्शन कर मदद की गुहार लगाई। प्रदर्शन के दौरान युवती ने एसपी से कहा कि अगर उसे मदद नहीं मिली तो उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। एसपी ने युवती को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायती पत्र की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: पीसीएस प्री परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी की मौत