Kanpur में पुल से किशोरी ने किया कूदने का प्रयास: राहगीरों ने दौड़कर खींचा, बचाई जान
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह दौड़कर उसे आधा लटकने पर खींचकर पकड़ लिया। जिससे उसकी जान बच सकी। युवती को बचाने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने किशोरी से वजह पूछी तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार दोपहर करीब पौने एक बजे एक बजे आशीष की 17 वर्षीय पुत्री अंजलि गोविंद नगर पुल पर चढ़कर नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने आनन-फानन में उसे कूदने से रोक लिया। वह आधा पुल और आधा नीचे की ओर लटक गई। पुल के नीचे ही ट्रैफिक पुलिस सिपाही ड्यूटी पर तैनात थे। वो भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। किशोरी किसी कारण काफी बुरी तरह से रो रही थी।
घटना देख वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस के आ जाने के बाद भीड़ देखकर किशोरी हाथ छुड़ाकर भागने लगी। रोते बिलखते कहा कि उसे छोड़ दो जाने दो। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस संबंध में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि किशोरी को गोविंद नगर थाने जाया गया।
जहां पर उससे पूछताछ में अपना नाम बताया। पुलिस ने उससे जान देने के प्रयास की वजह, घर का पता पूछा तो उसने कुछ भी नहीं बताया। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि परिजनों का पता चलने के बाद ही कदम उठाने की वजह की जानकारी मिलेगी।