मालिकाना हक को ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, किया धरना प्रदर्शन

मालिकाना हक को ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, किया धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी, अमृत विचार: बागजाला के ग्रामीणों ने सोमवार को तिकोनिया स्थित बुध पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान महासभा के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने सभा के बाद बुद्ध पार्क से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकाला और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक मांग पत्र भेजा।

  ग्रामीणों ने राज्य सरकार से उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि वह कई सालों से बागजाला की जमीन पर रह रहे हैं, जिस पर उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक महीने के भीतर बागजाला के लोगों के खिलाफ वन विभाग की ओर से जारी नोटिस वापस नहीं लिए जाते और विकास कार्यों पर लगी रोक नहीं हटाई गई तो वे आंदोलन को तेज करते हुए लालकुआं विधायक का घेराव करेंगे। भाकपा माले केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन राजा बहुगुणा ने बागजाला के निवासियों की समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बागजाला की बसावट आजादी से पहले की है, जहां के लोग खेती, पशुपालन और छोटे-मोटे काम करके अपनी आजीविका चलाते आए हैं। उन्होंने सरकार से बागजाला के निवासियों को उजाड़ने की कोशिशों को तुरंत रोकने की अपील की।

  अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने सरकार से स्पष्ट नीति देने की मांग की है कि बागजाला में विकास कार्यों पर रोक क्यों लगी है। इस दौरान किसान महासभा की कमेटी के संयोजकों उर्मिला रैस्वाल, पुष्पा भट्ट, पंकज चौहान और सोनू देवी ने आरोप लगाया कि बागजाला के पास प्रस्तावित स्टेडियम, चिड़ियाघर, बस अड्डा और हाईकोर्ट के निर्माण के बाद सरकार बागजाला की बेशकीमती जमीन को किसानों और गरीबों से छीनकर पूंजीपति बिल्डरों को देने का इरादा रखती है। 


इन्सेट-


मुख्य मांगें-

-वन विभाग की ओर से बागजाला के परिवारों को नोटिस देने पर रोक लगाई जाए।

-बागजाला को पूर्व की तरह पंचायत चुनाव में देवला-पजाया ग्राम सभा में शामिल किया जाए।

-बागजाला में निर्माण पर लगी रोक हटाई जाए।

-हर घर नल योजना का कार्य तत्काल शुरू किया जाए।

-वन विभाग की ओर से तोड़ी गई सीसी रोड का काम दोबारा शुरू किया जाए।

-नये विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक को हटाया जाए।