संभल : ग्राम प्रधान की हत्या व सर्राफ से लूट को एकत्र 6 बदमाश गिरफ्तार

बरेली में सुपारी लेकर हत्या व तेलंगाना से सोना लूट की भी थी योजना

संभल : ग्राम प्रधान की हत्या व सर्राफ से लूट को एकत्र 6 बदमाश गिरफ्तार

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान की हत्या व सर्राफ से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा बरेली व संभल जनपद के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शातिर बदमाश लूट के विरोध पर सर्राफ की हत्या का भी इरादा किये बैठे थे। पुलिस ने  तीन बाइक, पिस्टल व दो तमंचे बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की योजना सुपारी लेकर बरेली में हत्या और तेलगांना में किसी व्यक्ति से कई किलो सोना लूटने की भी थी।      
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि  गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी धर्मवीर उर्फ बाबू जी यादव  रंजिश को लेकर गांव के ही ग्राम प्रधान तेजपाल की हत्या करना चाहता था। ग्राम प्रधान की हत्या करने के लिए धर्मवीर ने अपने साथी बरेली जिले के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव अंगूठी टांडा निवासी रबिया उर्फ रवि और बरेली के मुहल्ला 190 मेगा ड्राम होम कर्मचारी नगर निवासी करनवीर सिंह को बुला लिया था। रविवार को धर्मवीर, करनवीर व रवि के साथ मिलकर ग्राम प्रधान की हत्या करने के प्रयास में था, लेकिन धर्मवीर व उसके साथियों को ग्राम प्रधान की हत्या करने का मौका नहीं मिल सका। इसी के साथ धर्मवीर, करनवीर सिंह, रवि पिछले कई दिन से नगर पंचायत गवां निवासी सर्राफा से सोना व रुपये लूटने की भी योजना बना रहे थे। इनकी योजना थी कि लूटपाट का विरोध करने और आगे आने पर पुलिस टीम के लोगों की भी हत्या कर देंगे। रविवार की देर शाम तीन बाइकों पर सवार होकर धर्मवीर, रवि, करनवीर सिंह अपने साथी गांव रसूलपुर निवासी भूरा, राकेश और बरेली के मुहल्ला बगिया निवासी सरफराज के साथ सर्राफा से लूट व विरोध करने पर हत्या को अंजाम देने नगर पंचायत गवां के रामलीला मैदान में इकठ्ठा हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइकों को कब्जे में लेकर धर्मवीर, रवि, करनवीर, सरफराज, राकेश और भूरा को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को पिस्टल, दो तमंचे बरामद हुए। जांच करने पर पता चला कि दो बाइकों पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर सोमवार को धर्मवीर उर्फ बाबू जी यादव, रबिया उर्फ रवि, सरफराज, करनवीर, भूरा और राकेश का चालान कर दिया। 

बरेली में हत्या करने का भी था इरादा
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि नगर पंचायत गवां में लूटपाट करने के बाद धर्मवीर उर्फ बाबू जी यादव, रबिया उर्फ रवि, करनवीर सिंह, सरफराज, राकेश  भूरा के साथ मिलकर बरेली निवासी व्यक्ति की हत्या करने वाले थे। व्यक्ति की हत्या के लिए धर्मवीर ने सुपारी भी ले रखी थी। बरेली में व्यक्ति की हत्या करने के बाद धर्मवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर तेलगांना पहुंचकर वहां से 40 से 50 किलो सोना लूटने की भी योजना बनाई थी। लेकिन गिरफ्तार होने की वजह से धर्मवीर व उसके साथियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।

ये भी पढ़ें - संभल : अब 26 दिसंबर को होगी दिवंगत सांसद बर्क के मीटर की जांच, संशोधित पत्र जारी