शिव मंदिर कॉरिडोर: ध्वस्तीकरण के बाद अब पौराणिक मंदिर तक जाने के रास्ते से हटाया जा रहा मलबा
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के लिए अंगद, बरेली, महादेवा, गोस्वामी धर्मशालाओं, जिला पंचायत, नगर पालिका की 20 दुकानों, एक सुलभ शौचालय के ध्वस्तीकरण के बाद इन स्थानों से मलवा हटवाकर पौराणिक शिव मंदिर तक पहुंचने का मार्ग साफ कराया जा रहा है। ताकि नियमित पूजन अर्चन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से होने लगा है, जिसमें अब तक चार धर्मशालाओं, 20 दुकानों और एक सुलभ शौचालय का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है। रविवार देर रात पौराणिक शिव मंदिर के निकट बने श्रद्धालु विश्राम गृह गोस्वामी धर्मशाला को भी ढहा दिया गया। सोमवार को भी श्रमिक गोस्वामी धर्मशाला की छत पर दिन भर हथौड़ा चलाते रहे। कॉरिडोर की जद में आने पर शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन गिरि ने स्वेच्छा से गोस्वामी धर्मशाला को पर्यटन विकास विभाग को सौंप दिया था। शिव मंदिर के निकट बने बरेली और गोस्वामी धर्मशाला के ध्वस्तीकरण के बाद पौराणिक शिव मंदिर जाने का मार्ग मलवा एकत्र होने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे जेसीबी, श्रमिकों से हटवाया जा रहा है। ताकि नियमित शिव दर्शन, पूजन, अभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। एकत्र मलवा हटाने और इन जगहों का समतलीकरण होने पर ही आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस तैनात रही।
एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि गोस्वामी धर्मशाला का ध्वस्तीकरण करा दिया गया है, दीवार और छत का जो हिस्सा टूटने से बच्चा है उसे भी शीघ्र ढहा दिया जाएगा। मलवा हटवाकर रास्ता हो जाने पर आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...