मुरादाबाद : एसएसपी के अभियान में मिली सफलता, एक किलो से अधिक चरस सहित तस्कर गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी हेमराज मीना के आदेश पर नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने गांव असदपुर पुलिया के पास गरेर की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। गाँव गरेर के निवासी गुलाम मादर के 21 वर्षीय बेटे शेबू को उस समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
चरस की बड़ी खेप एक किलो दो सौ ग्राम दूसरे जिले से लेकर गांव अपने घर जा रहा था। मादक पदार्थों के तस्कर शेबू को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए आए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। बरामद की गई चरस की कीमत लाखो रुपयों की बताई जाती है। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने इस कार्य के लिए मैनाठेर पुलिस की पीठ थपथपाई है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थों के सौदागर शेबू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी गई हैं। इतना ही नहीं, जो नाम इसके साथियों के पता चले है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'कौन बनेगा करोड़पति' में कनक गुप्ता ने जीते 3.2 लाख, 10 सवालों के दिए सही जवाब