शाहजहांपुर: खुद को सऊदी अरब पुलिस का दरोगा बताकर ठग लिए 1.75 लाख रुपये

मांगे थे 3 लाख रुपये, भाई को छुड़ाने के नाम से ठगे  

शाहजहांपुर: खुद को सऊदी अरब पुलिस का दरोगा बताकर ठग लिए 1.75 लाख रुपये

शाहजहांपुर, अमृत विचार। साइबर ठगी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सऊदी अरब का दरोगा बताकर एक व्यक्ति को फोन किया। उसने कहा कि सऊदी अरब पुलिस ने तुम्हारे भाई को पकड़ लिया है। इस लिए छुड़ाना है तो शीघ्र पैसे भेजो। ठग ने तीन लाख रुपये मांगे। उन्होंने एक लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद सऊदी अरब से उसके भाई ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और किसी ने ठग लिया है। पीड़ित ने सर्विलांस थाना पर तहरीर दी है।

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी फैजान का भाई सऊदी अरब में रहता है और नौकरी करता है। रविवार की शाम सात बजे उसके पास एक फोन आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि सऊदी अरब से दरोगा बोल रहा है। सऊदी अरब पुलिस ने एक अपराध में तुम्हारे भाई को पकड़ लिया है। वह यह सुनकर घबरा गया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे नहीं छुड़ाया तो तीन साल की सजा हो जाएगी। फैजान ने उससे पूछा कि उसके भाई ने क्या जुर्म किया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि समय अधिक नहीं है, इसलिए उसे छुड़ाना है तो तीन लाख रुपये ऑनलाइन कर दो। पीड़ित व्यक्ति ने उससे कहा कि उसके पास इतने रुपये नहीं है। उसने कहा कि अभी एक लाख 75 हजार रुपये ऑनलाइन कर दे रहा हूं और बाकी रुपये बाद में कर दूंगा। उसने एक लाख 75 हजार रुपये उसके खाते में ऑनलाइन कर दिए। पीड़ित का परिवार काफी घबराया हुआ था। उन्होंने अपने भाई को आधे घंटे बाद फोन मिलाया तो सऊदी अरब से भाई ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं और किसी ने गलत बताकर रुपये ठग लिए है। पीड़ित व्यक्ति ने सर्विलांस थाना पर तहरीर दी है। पुलिस ने फोन करने वाले ठग का नंबर मिलाया तो स्विच आफ था। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है। सर्विलांस के प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।