लखीमपुर खीरी: ओवरलोड बैगास से भरा ट्रक पलटने से नीचे दबकर चाचा-भतीजे की मौत

मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर मोहम्मदी कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी: ओवरलोड बैगास से भरा ट्रक पलटने से नीचे दबकर चाचा-भतीजे की मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी-शाहजहांपुर मार्ग पर बैगास भरकर शाहजहांपुर की तरफ जा रहा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसके नीचे दबकर बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वह दोनों शाहजहांपुर से अपने गांव पकरिया आ रहे थे। 

हादसा सोमवार की शाम करीब 06:30 बजे के करीब कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में आरपी इंटर कॉलेज के पास हुआ। एक ट्रक ओवरलोड बैगास भरकर शाहजहांपुर की तरफ जा रहा था। वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट में आने से कई राहगीर बाल-बाल बच गए, लेकिन बाइक सवार गांव पकरिया निवासी नंदलाल (40) और रामू (45) बाइक समेत दब गए। बताते हैं कि दोनों चाचा-भतीजे हैं और शाहजहांपुर से स्थित अपनी एक रिश्तेदारी से गांव वापस जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर राहगीरों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। एक क्रेन और तीन जेसीबी मंगवाकर पुलिस ने ट्रक को सीधा कराया। पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान कराई और उनके घर पर हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई।

हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, पुलिस का छूटा पसीना
बैगास भरा ओवरलोड ट्रक पलटने के बाद  मोहम्मदी-शाहजहांपुर मार्ग पर वाहनों की दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी कतारे लग गई। इसको खुलवाने के लिए पुलिस को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति सामान्य करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा। जाम के कारण राहगीरों के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेस्कयू समाप्त करने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया। 

ओवरलोड वाहनों पर नहीं लग पा रही लगाम
जिले में ओवरलोड और ओवर हाईट वाहनों पर जिला प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है। यह वाहन लोगों के लिए काल बन रहे हैं। सोमवार को गन्ना भरे ट्रक से कुचलकर थाना मझगई क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके अलावा सिंगाही-निघासन मार्ग पर ओवरहाइट गन्ना भरा ट्रक की चलते-चलते बॉडी फट गई थी। इसकी चपेट में आने से साइकिल और बाइक सवार बाल-बाल बच गए थे। इससे बड़ा हादसा टल गया था। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन मौन साधे हुए है।