मुरादाबाद: जिलाधिकारी के ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण से हड़कंप, सफाई में कमी पर फटकार
सदर तहसील व कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों में देखा रिकार्ड, तहसील परिसर में पड़ा था कूड़ा

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को सदर तहसील और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इससे हड़कंप मचा रहा। उन्होंने कलेक्ट्रेट में एडीएम वित्त, एडीएम सिटी, असलहा अनुभाग आदि के निरीक्षण में जन सामान्य की शिकायतों को प्रभावी रूप से निस्तारण और अभिलेखों के रखरखाव के साथ कार्यालयों व परिसर में सफाई व्यवस्था में कमी पर नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने सदर तहसील में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कार्यालय के विभिन्न पटलों को देखा। कर्मचारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने वहां आए लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष में राजस्व निरीक्षक के पटल पर रखे रजिस्टर को देखा। पूछा कि वरासत के कितने प्रकरण आते हैं। बताया गया कि यह रजिस्टर न तो प्रमाणित है और न ही इसकी पेजिंग की गई है।
जिस पर वह नाराज हुए। तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। वीआरसी में गंदगी मिलने और तहसील परिसर में झाड़ियां, कूड़ा पड़ा होने पर फटकार लगाकर सफाई कराने का निर्देश दिया। इसी दौरान जिलाधिकारी की नजर एक पत्र पर गई जिसमें एक सप्ताह के अंदर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने पर तहसीलदार को फटकार लगाई। जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व, असलहा कार्यालय, पुस्तकालय और अधिकारियों के न्यायालय कक्ष जिसमें न्यायालय उप संचालक चकबंदी, राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त अभिलेखागार में निरीक्षण के दौरान पटल सहायक को अभिलेख के सही रखरखाव के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर में सुलभ शौचालय में गंदगी मिलने पर नाजिर सदर को सफाई व्यवस्था में सुधार कराने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दसवां घाट रामलीला मैदान का गेट जर्जर हालत में, हो सकता है हादसा...कमेटी के पदाधिकारियों ने सीएम से लगाई गुहार