मुरादाबाद : दसवां घाट रामलीला मैदान का गेट जर्जर हालत में, हो सकता है हादसा...कमेटी के पदाधिकारियों ने सीएम से लगाई गुहार
नाले का एप्रोच बनवाने व सफाई कराने की मांग, नगर निगम के अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप

मुरादाबाद। प्राचीन श्री रामलीला पुराना दसवां घाट कमेटी के अध्यक्ष, महामंत्री का कहना है कि नागफनी क्षेत्र के पुराना दसवां घाट रामलीला मैदान का गेट काफी जर्जर हालत में है। इससे रामलीला मंचन के दौरान किसी हादसे से बड़ी जनहानि हो सकती है। लेकिन इस पर नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे व्यथित कमेटी के अध्यक्ष यथार्थ किशोर और महामंत्री आदित्यवीर शास्त्री ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनसे गुहार लगाई है।
कमेटी के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुराना दसवां घाट रामलीला मैदान में प्राचीन श्री रामलीला कमेटी द्वारा 50 वर्षों से रामलीला का मंचन कर समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए अच्छाई और मर्यादा का पालन करने का संदेश दिया जाता है। इस बार भी 13 से 28 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। लेकिन रामलीला मैदान का प्रवेश द्वार काफी जर्जर हालत में है, इससे कभी भी हादसा हो सकता है।
वहीं नाले में गंदगी है, इसकी सफाई नहीं कराई गई है। बहुत कहने पर नाला निर्माण हुआ लेकिन इसका एप्रोच नही बना जिससे नाले में किसी के गिरने का डर है क्योंकि यहां की रामलीला देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। पदाधिकारियों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों को पत्र देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री से रामलीला मैदान में नगर निगम की ओर से पर्याप्त व्यवस्था कराने की मांग पदाधिकारियों ने की है। जिससे रामलीला का मंचन बेहतर तरीके से हो सके।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी, इलाज के भी पर्याप्त प्रबंध हो'