मुरादाबाद : रोस्टर के अनुसार 24 घंटे बिजली न देने पर अधिशासी अभियंता निलंबित
ठाकुरद्वारा की फ्रो स्टार कंपनी ने विभाग की एमडी से की थी शिकायत

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। देहात क्षेत्र की एक कंपनी को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं देने की शिकायत पर विभाग की एमडी ने क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है। बिजली आपूर्ति नहीं दिए जाने की शिकायत कंपनी की ओर से बिजली विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से की गई थी। शिकायत के बाद बैठाई गई जांच में दोषी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ठाकुरद्वारा क्षेत्र बिजली विभाग के देहात क्षेत्र के तृतीय वितरण खंड में आता है। यहां अधिशासी अभियंता पद पर रवेंद्र कुमार तैनात थे। ठाकुरद्वारा में फ्रो स्टार नाम की कंपनी की ओर से 20 दिन पहले उत्तर प्रदेश विद्युत पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से कंपनी को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं देने की शिकायत की गई थी। प्रबंध निदेशक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडल से अलग तैनात अधिकारियों से मामले की जांच कराई। इसमें अधिशासी अभियंता रवेंद्र कुमार दोषी पाए गए। इसके बाद उन्हें विभागीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में प्रबंधक निदेशक ने निलंबित कर दिया है। मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने बताया प्रबंधक निदेशक के निर्देश के बाद भी कार्य में लापरवाही कर रहे अधिशासी अभियंता को निलंबित किया गया है।