मुरादाबाद : शहीद एक्सप्रेस का एसी टू कोच खराब, यात्री हुए हलकान
प्राइमरी जांच के बाद एक कोच को अनफिट करार दिया

मुरादाबाद, अमृत विचार। जयनगर से अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस का एसी-टू कोच खराब हो गया। कोच में खराबी की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पहुंच गए। प्राइमरी जांच के बाद रेलवे ने इस कोच को अनफिट करार दिया। कोच में खामी को देखते हुए ट्रेन को मुरादाबाद में रोककर कोच को अलग किया गया। इस बीच रेल प्रशासन ने कोच में सवार यात्रियों को अन्य कोचों में बैठाया। कोच को अलग किए जाने के चलते तमाम यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते मुरादाबाद से ट्रेन सवा दो घंटे बाद पौने दस बजे रवाना हो सकीं।
गुरुवार को अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस (14673) के ए-1 कोच में खराबी आ गई। मुरादाबाद में ट्रेन सुबह 7.32 पहले पहुंची। इस बीच रेल प्रशासन को कोच में खराबी की सूचना मिली तो अलर्ट हो गया। खामी को जांचने के लिए विभाग के अन्य अधिकारी व विशेषज्ञ प्लेटफार्म दो पर पहुंच गए। जांच टीम ने एसी-2 का ए-1 कोच को खराब घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में वायर तार टूट गया। जिसके बाद इसे संचालन लायक नहीं माना गया। इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद ट्रेन से खराब कोच को हटाया जा सका। कोच में सवार सभी यात्रियों को अन्य एसी कोचों में भेजा गया। हालांकि इससे तमाम यात्रियों को अन्य कोचों में सामान ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। संभावना है कि नया कोच सहारनपुर में लगाया जाएगा। हालांकि कुछ यात्रियों काे रुड़की में उतरना है। एक यात्री का सामान छूटने पर एक बार फिर ट्रेन को रोका गया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेल प्रशासन को कोच में खामी की सूचना मिली थी। खराब कोच को देखते हुए यात्री सुरक्षा के चलते कोच हटाया गया। कोच को अलग किया गया है। इससे कुछ देर ट्रेन मुरादाबाद में रुकी रहीं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अन्य कोचों में सवार कराया गया।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म में दोषी को 20 साल कारावास की सजा