बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने लोको शेड इज्जतनगर का किया निरीक्षण

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने लोको शेड इज्जतनगर का किया निरीक्षण

फोटो- पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया लोको शेड इज्जतनगर का निरीक्षण।

बरेली, अमृत विचार। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे चंद्रवीर रमण ने इज्जतनगर मंडल के रेलवे चिकित्सालय के दृष्टिबाधित रेल कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने लोको शेड इज्जतनगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने साफ्टवेयर फार लोकोमोटिव एसेट मैनेंजमेंट का उद्घाटन किया।

महाप्रबंधक ने डब्ल्यूएपी-7 अरिहंत को हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा में समर्पित किया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वह किसी तरह का शार्टकट तरीका न अपनाएं। उन्होंने पेंटो ग्राफ अनुभाग इलेक्ट्रिक टेस्ट बेंच एवं बोगी शाॅप, ओवर हालिंग अनुभाग आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

ट्रेन सेट डिपो, सीबीगंज के निरीक्षण के दौरान डेमू कोचो के आईओएच से संबंधित सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने हैवी रिपेयर शाॅप में स्थापित की गई क्रेनों एवं पिट ह्वील लेथ मशीन का भी उद्घाटन किया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), गोरखपुर की अध्यक्ष शिवानी सिंह ने मंडल चिकित्सालय परिसर में रोगियों के लाभार्थ नवनिर्मित जलपान गृह का उद्घाटन किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से आये प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश महरोत्रा, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतीक अहमद, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी विपिन कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजीव सिंहल, सचिव/महाप्रबंधक आनंद ऋषी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता और राजीव अग्रवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: कंपनी के सीईओ के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज, जानिए मामला

ताजा समाचार