Bareilly: बीच सड़क पर उतारे कपड़े...किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने, पुलिस के भी छूट पसीने

Bareilly: बीच सड़क पर उतारे कपड़े...किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने, पुलिस के भी छूट पसीने

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में किन्नर एक बार फिर भड़क गए। घुमंतू महिलाओं द्वारा नेग यानी बधाई की मोटी रकम मांग लाने से उखड़े किन्नरों ने जमकर हंगामा काटा। खुशी के मौके पर घुमंतू महिलाओं के नेग मांगने पर आपत्ति जताई। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस चौकी परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच घंटों तक नोकझोंक और बहसबाजी होती रही। 

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। बताते हैं कि आक्रोशित किन्नरों ने यहां कपड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन आई। बीच सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते किन्नरों को पुलिस मनाने में जुटी रही। घटना के कई वीडियो सामने आए हैं।

घटनाक्रम कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी परिसर का है। बताते हैं कि यहां एआरटीओ ऑफिस से कुछ दूरी पर घुमंतू समुदाय के लोग डेरा डाले हैं। पिछले दिनों एक कॉलोनी से घुमंतू समुदाय की महिलाएं नेग लेकर आई थीं। अब किन्नर इसी पर आपत्ति जता रहे हैं। उनका तर्क है कि खुशी के मौकों पर बधाई-नेग लेने का हक उनका है और वे महिलाएं नेग लेकर क्यों आईं। किन्नरों का पूरा समूह ये आपत्ति दर्ज कराने पहुंचा तो महिलाएं भी भिड़ गईं और दोनों पक्षों के बीच जुबानी तकरार होने लगी। 

मामला पुलिस चौकी पर पहुंचा तो यहां भी दोनों पक्षों के नोकझोंक होती रही। महिलाओं और किन्नरों के बीच नोकझोंक के बीच पुलिस भी पस्त पड़ गई। समझाने के बावजूद भी दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। बताते हैं कि किन्नरों इसके बाद यहां पकड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

इससे भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के साथ आम लोग भी दोनों पक्षों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन किन्नरों ने यहां कार्रवाई की मांग उठा दी। हालांकि पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराने की कोशिश में जुटी है। चूंकि किन्नरों ने बीच सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे रोड जाम हो गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 'पापा मैं बड़ा अधिकारी बनकर दिखाऊंगी...', BSc की छात्रा ने क्यों की आत्महत्या? परिजन हैरान