New Year Expectations-2025: मोहान योजना भरने लगी रफ्तार, आईटी और वेलनेस सिटी का करें इंतजार
प्रशांत सक्सेना, लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने चंडीगढ़ और पंचकुला की तर्ज पर बन रही अपनी सबसे बड़ी आवासीय मोहान रोड योजना को गति दे दी है। वर्ष 2014 से प्रस्तावित यह योजना कई अड़ंगों के बाद आखिरकार 2024 में मूर्तरूप ले चुकी है। काम पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। वहीं, सुल्तानपुर रोड स्थित आईटी और वेलनेस सिटी के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 2025 में शहर में 20 ईवी चार्जिंग स्टेशन व शक्ति वन बनेंगे। 100 वर्ग मीटर या उससे अधिक के नए भूखंडों पर सोलर पैनल समेत कई योजनाएं धरातल पर उतरने को तैयार हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 2024 में शहर को कई सौगात दीं। इसमें मोहान रोड योजना सबसे खास है। नए वर्ष की शुरुआत में सबसे पहले सेक्टर 6 विकसित कर 700 से ज्यादा भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इससे ज्यादातर लोगों का आशियाना बनाने का सपना पूरा होगा। जबकि सुल्तानपुर रोड स्थित ‘आईटी’ और ‘वेलनेस सिटी’ कई कवायद के बाद भी 2024 में धरातल पर नहीं उतर पाएगी। यहां दिवाली से पहले भूखंड आवंटित करने थे। किसानों की मांग पर मुआवजा भी बढ़ाया गया, लेकिन समय से योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। फिलहाल इसके लिए लोगों को 2025 तक और इंतजार करना पड़ेगा।
ग्रीन कॉरिडोर ने भरी ताजगी तो सफर हो रहा आसान
2024 में ग्रीन कॉरिडोर फेज-1 में आईआईएम से पक्का पुल, फेज-2 में पक्का पुल से पिपराघाट व फेज-3 में पिपराघाट से शहीद पथ तक सड़क निर्माण, चौड़ीकरण व बंधे का काम हुआ। अयोध्या रोड पर स्मृति वन विकसित करके हरियाली लाई गई। जबकि सीजी सिटी में वेटलैंड व अयोध्या रोड पर शक्ति वन विकसित करके पर्यावरण को बढ़ावा दिया गया। बसंतकुंज में 2 हजार से ज्यादा विस्थापितों को शहरी आवास मिले तो एक हजार किसानों को भरण-पोषण के लिए चबूतरों का आवंटन हुआ। पांच सामुदायिक केंद्रों, पांच लाइब्रेरी, फ्लैटों पर एक से ढाई लाख रुपये की छूट के अलावा एलडीए कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया।
अचानक डायनासोर का सामने आना कर रहा रोमांचित
गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क में निष्प्रयोज्य धातुओं से डायनासोर का निर्माण किया गया। जुरासिक पार्क लोगों को रोमांचित कर रहा है। वहीं, पहले रोबोटिक पेड़ बाबा यानी टॉक ट्री को भी इसी पार्क में लाया गया। जो सिर घुमा-घुमाकर चले.. इस रोमांचक सफर पर यहां का हर कोना आपको कुछ नया सिखाता है। इस पार्क में जहां 35 तरह के विलुप्त हो चुके विशालकाय डायनासोर के मॉडल देख उसकी इंट्री के दौरान रोमांचित हो जाता है। वहीं, रोबोटिक चलने-फिरने व चिल्लाने वाले डायनासोर बच्चों को अचानक सामने आने पर डराते हैं। यही नहीं, यूपी दर्शन, और बुद्धा पार्क (हैप्पीनैस पार्क) के अलावा ‘रोज गार्डन’ भी लोगों को आकर्षित कर रहा है।
2025 में ये योजनाएं आएंगी धरातल पर
-शहर में 20 ईवी चार्जिंग स्टेशन व शक्ति वन
-100 वर्ग मीटर या उससे अधिक के नए भूखंडों पर सोलर पैनल
-मोहान रोड योजना के तहत 295 परिसंपत्तियों का 60 करोड़ रुपये किसानों को भुगतान
-शहीद पथ के पास अपार्टमेंट, रो-हाउस आदि
आवासीय योजनाओं में सुविधा
-मोहान रोड योजना क्षेत्रफल: 785 एकड़
-सेक्टर-3, 6 व 7 में 112.50 से 450 वर्गमीटर के 1617 भूखंड
-सेक्टर-4 में 56 एकड़ क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखंड
-अन्य सेक्टरों में लोगों की सुविधा के लिए 18 बड़े पार्क
-मोहान रोड योजना में आउटर रिंग रोड
-102 एकड़ में विशेष शैक्षिक क्षेत्र
आईटी सिटी का क्षेत्रफल : 2249.81 एकड़
-हाईटेक प्रौद्योगिकी व ग्लोबल बिजनेस पार्क
-साइंस व इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र
-सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन के भूखंड
-72 से 1250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 4025 आवासीय भूखंड
-360 एकड़ का इन्डस्ट्रियल एरिया, व्यावसायिक के लिए 64 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित
-15 एकड़ क्षेत्रफल में वाटर बॉडी
वेलनेस सिटी का क्षेत्रफल 1324 एकड़
-सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज
-डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केन्द्र, मेडिटेशन सेंटर
यह भी पढ़ेः Year Ender 2024: हादसों से भरा रहा साल 2024, हावी रही राजनीति, भ्रष्टाचारियों पर कसा गया शिकन्जा