कासगंज: गोवंश तस्करों का नया खेल, डाक पार्सल की कंटेनर में भरकर गोवंशों को ले जा रहे कट्टीघर
कासगंज, अमृत विचार: गोवंश तस्करों ने नया पैंतरा शुरू कर दिया है। डाक पार्सल की कंटेनर में भरकर गोवंशों को कट्टी घर ले जा रहे थे। कंटेनर फंस जाने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। कंटेनर के चालक, परिचालक मौके से फरार हो गए। गोवंशों की सूचना मिलते ही तमाम हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कंटेनर में तोड़फोड़ कर दी। भारी संख्या में पुलिस बल एकत्रित हो गया। गोतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार गोतस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार की रात आठ बजे चंडोस गांव से डाक पार्सल लिखी हुई कंटेनर निकल रही थी। कंटेनर नाली में फंस या थी। ग्रामीणों ने कंटेनर में गोवंशों की आवाज सुनी और इसकी जानकारी चंडोस चौकी पुलिस को दी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण के साथ चौकी डिप्टी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। कंटेनर में सवार दो तस्कर मौके से फरार हो गए। एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सौंप दिया। कंटेनर में चार गाय, दो गाय के बच्चों के अलावा एक भैंस और एक भैंस का पड्डा था। जिन्हें गोशाला में भिजवा दिया है।
बजरंग दल के नेता पहुंचे मौके पर
कंटेनर में गोवंश भरे होने की सूचना मिलते ही बंजरग दल के विभाग संयोजक एटा कासगंज के अमरीष वशिष्ठ अपने दर्जनों साथियों के साथ चंडोस पहुंच गये। जहां डाक पार्सल लिखी कंटेनर में गोवंश भरे होने को लेकर बजरंग दल के नेताओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कंटेनर में तोड़फोड़ की। उधर आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
दिल्ली नंबर की कंटेनर पकड़ी गई है। उसमें छह गोवंश भरे हुए थे। कंटेनर पर डाक पार्सल लिखा हुआ था। तीन लोग सवार थे। दो लोग भाग गए हैं। एक को पकड़ लिया गया है। मामले में गोवंश कूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गोवंश को गोशाला में छुड़वा दिया गया है- जगदीश चंद्र, इंस्पेक्टर, सोरों जी।
यह भी पढ़ें- कासगंज : मारपीट से आहत युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान