बरेली: अनियंत्रित कंटेनर ने मारी कार और बाइक को टक्कर, एक की मौत
बरेली, अमृत विचार। लखनऊ-दिल्ली बड़ा बाईपास पर ब्लैक स्पॉट नवदिया झादा गांव के पास शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और खाई में गिर गया। ट्रक और कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में एक छात्र समेत कई लोग बाल बाल बच गए। पुलिस के अनुसार मृतक बीसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है।
थाना भुता के गांव कुंआडांडा निवासी आनंद किशोर ने बताया कि वह बुकिंग पर बुधौली से मरीज लेकर बरेली के एक अस्पताल आ रहा था। कार में मरीज विमला देवी, पूजा सिंह और कमल सिंह निवासी बुधौली और पीलीभीत के गांव सिमरौली निवासी गौरी देवी, हरेन्द्र सिंह और महेशपाल सिंह थे। नवदिया झादा के पास बड़ा बाईपास पार कर रहा था। इसी दौरान शाहजहांपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि टक्कर लगने के बाद ट्रक ने कार और बाइक को रौंद दिया और ओवर हेड साइन बोर्ड और खंभे को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार सात लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को कार से निकाला। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि मृतक बीसलपुर थाना क्षेत्र के चेना पट्टी गांव का नसीम खां था। उसके गांव में सूचना भेज दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम