Bareilly: टीवी अभिनेत्री ने लगाया जाम, सड़क पर रखा बेटे का शव...एनकाउंटर करने की मांग

Bareilly: टीवी अभिनेत्री ने लगाया जाम, सड़क पर रखा बेटे का शव...एनकाउंटर करने की मांग

बरेली, अमृत विचार: टीवी अभिनेत्री सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम से इसका पता नहीं चल सका। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सपना बेटे का शव लेकर भुता में पैतृक गांव रसूलपुर पहुंचीं और बीसलपुर रोड पर शव रखकर परिजनों और गांव वालों के साथ करीब एक घंटे तक जाम लगाए रखा। बेटे की क्रूरता से हत्या करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए।

बेटे की हत्या की सूचना पर सपना मुंबई से देर रात बरेली पहुंचीं। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद बेटे का शव लेकर भाई राजेश गंगवार, ओमप्रकाश और गंगाप्रकाश के साथ रसूलपुर पहुंची। सागर का शव पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सपना ने लोगों के साथ शव को बरेली-बीसलपुर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को चाकू से काटने के साथ उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई है। सड़क पर जाम की सूचना मिलने पर सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम, फरीदपुर और भुता थाने की पुलिस के साथ रसूलपुर पहुंचे। सीओ ने सपना और उनके परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

शाम करीब 4 बजे सागर के शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सागर की मौत का स्पष्ट नहीं हो सका। उसका विसरा सुरक्षित किया गया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

एक आरोपी सिपाही, दूसरा गार्ड का बेटा बोले- ज्यादा नशे से हुई सागर की मौत
सागर के मामा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद अनुज समेत पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। आनंद विहार कॉलोनी में रहने वाले अनुज के पिता महेंद्र पाल मुरादाबाद पुलिस लाइन में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं। दूसरे आरोपी का पिता प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। अनुज ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने साथ-साथ नशा किया था। ज्यादा नशा करने से सागर की तबीयत बिगड़ गई। नाक और मुंह से खून आने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया। वे दोनों बाइक से उसे लेकर इधर-उधर घूमते रहे, कुछ देर बाद सागर की मौत हो गई तो वे शव लेकर अधलखिया गांव पहुंचे और उसे सड़क किनारे फेक दिया। रविवार को शव मिलने के बाद दोनों डर गए। शुरू में पुलिस को भी झूठा बयान दिया।

दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है। दोनों को बुधवार को जेल भेजा जाएगा। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है- सुनील कुमार, इंस्पेक्टर बारादरी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शहाबुद्दीन ने सीएम योगी से की मांग, नूरी मस्जिद पर तुरंत रुके बुलडोजर की कार्रवाई