Bareilly: रेल कर्मियों का एक करोड़ रुपये का बीमा, जिसका PNB में होगा खाता उसे मिलेंगे ये फायदे
बरेली, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जिन कर्मचारियों का खाता पंजाब नेशनल बैंक में होगा, उनका एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा स्वत: हो जाएगा। कर्मचारी के अचानक निधन पर उसकी पुत्री की उच्च शिक्षा के लिए दो लाख और विवाह के लिए तीन लाख रुपये मिलेंगे। इस सुविधा के लिए रेल कर्मचारी को कोई भी प्रीमियम नहीं देना होगा। कर्मचारियों को सुविधा दिलाने वाले इस एमओयू पर डीआरएम रेखा यादव की मौजूदगी में सीनियर डीपीओ संदीप सिंह ने हस्ताक्षर किए।
मंडल कार्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में मंगलवार को बैंक के सर्किल हेड विनय कुमार ने सीनियर डीपीओ ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। संदीप सिंह ने बताया कि इस समझौते से पीएनबी में जिन रेल कर्मचारियों का वेतन जाता है उन कर्मचारियों को यह सुविधाएं बिना अतिरिक्त शुल्क के मिलेंगी। बताया कि पीएनबी के खाताधारक कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का टर्म लाइफ बीमा मिलेगा।
इसके तहत कर्मचारी की सामान्य मृत्यु होने पर उसे 10 लाख और दुर्घटना में मृत्यु पर एक करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि रेल कर्मी बैंक में कोई लॉकर लेता है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। बैंक के क्लासिक डेबिट कार्ड भी रेल कर्मी को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रेल कर्मचारी होम लोन लेता है तो उसे ब्याज में भी छूट मिलेगी। इस दौरान बैंक के मार्केटिंग हेड धीरेंद्र तिवारी, शाखा प्रबंधक राजा सिंह सहित रेलवे के शाखा अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मौसम आज फिर बदलेगा मिजाज, शीतलहर और कोहरा झेलने के लिए हो जाओ तैयार