WhatsApp लाने वाला है ये बड़ा अपडेट, सिंगल स्क्रीन पर एक साथ कई लोगों से कर सकेंगे चैट

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाता रहता है। इन दिनों व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। बता दें इस नए अपडेट के आने के बाद यूजर्स एक साथ कई चैट को देख सकेंगे और चैटिंग कर सकेंगे। व्हाट्सएप ये का नया अपडेट व्हाट्सएप वेब पर आने वाला है। इसके अलावा इसे टैब के लिए भी जारी किया जा सकता है। व्हाट्सएप के इस मल्टी विंडो चैट फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा यूजर्स के साथ हो रही है।
बता दें व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। नए फीचर को साइड-बाय-साइड मोड नाम दिया गया है। इस मोड में सिंगल स्क्रीन पर कई चैट को एक साथ ओपन किया जा सकेगा। आमतौर पर एक चैट ओपन होने पर दूसरी चैट विंडो नहीं खुल सकती है। यह एक तरह से स्पिलिट स्क्रीन जैसा ही होगा। व्हाट्सएप का ये नया अपडेट उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो एक साथ कई लोगों से चैट करते हैं। वाबीटाइन्फो ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर करता है। इस फीचर को कभी भी ऑन और ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए व्हाट्सएप एप में एक सेटिंग करनी होगी। सेटिंग के लिए चैट सेटिंग में जाकर Side-by-side views के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
बता दें नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड 2.23.9.20 वर्जन इतना पर हो रही है। इसका फाइनल अपडेट कब आएगा, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढे़ं- Indian Railway: अब ट्रेन में यात्रा करना हुआ आसान, वेटिंग का झंझट खत्म, रेलवे लाया नया फीचर