Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'

Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'

राजापुर (चित्रकूट), अमृत विचार। थानांतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में युवक ने नवविवाहिता का शव बोरे में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कहना है कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी और पुलिस के डर से उसने शव फेंका है। इस संबंध में विवाहिता के पिता ने पति व अन्य छह लोगों पर दहेज हत्या और साक्ष्य को गायब करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ नदी से शव को ढूंढने में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। 

अटाला प्रयागराज निवासी साहबे आलम ने बताया कि उसने बेटी जैनब (20) की शादी लगभग 10 माह पहले रायपुर निवासी कल्लू खान के पुत्र साहिल से की थी। उसका आरोप है कि बेटी के ससुरालीजन उसको दहेज के लिए तंग करते थे। 29 मार्च को बेटी ने अपनी मां को ईद की मुबारकबाद देते हुए ईदी मांगी थी। 30 मार्च को जब उसने ईदी देने के लिए फोन लगाया तो पुत्री का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। अगले दिन ईद होने के कारण 30 मार्च को ही उसके चाचा के लड़के अरमान पुत्र बच्चा से कुछ रुपये भेजे थे। 

अरमान को गांव में पहुंचने पर  जैनब के न होने की जानकारी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। उसने बताया है कि पुलिस के डर से उसने शव को बोरे में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया था। एसडीआरएफ के साथ क्षेत्राधिकारी जयकरन सिंह,  फहद अली, थानाध्यक्ष राजापुर भी मौके पर रहकर शव को ढुंढवा रहे हैं। विवाहिता के पिता ने बेटी का पता न चलने पर दो अप्रैल को पति, ससुर,  देवर राहुल व समीर तथा सास सहित दो ननदों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह ने बताया कि साहबे आलम उर्फ मुन्ना की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

घरवाले ताला लगाकर हुए फरार

साहबे आलम ने बताया कि इस पर वह सपरिवार रायपुर साहिल के घर पहुंचा तो देखा कि घर में ताला है और सभी लोग फरार हैं। बताया कि वह पड़ोसियों से जानकारी ले ही रहा था कि जैनब की सास वहां आ गई। उसने बताया कि वह रात में घर छोडकर चली गई है और सभी खोजबीन कर रहे हैं। अन्य लोगों को फोन स्विच ऑफ बता रहा था। 

यह भी पढ़ें- Hamirpur: भाभी की हत्या करने पर दोषी देवर को मिला आजीवन कारावास

 

ताजा समाचार

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर
Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...
बिजनौर : नहर में डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे बाद बरामद, शादी से लौटते समय हुआ था हादसा 
IMF का दावा-अमेरिकी शुल्क से कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन वैश्विक मंदी नहीं आएगी
US Yemen Air Strike : यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 38 लोग मारे गए...हूती विद्रोहियों का दावा
करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा