स्टोरी लगाकर कमाए पैसे, फेसबुक लाया ये बड़ा अपडेट 

स्टोरी लगाकर कमाए पैसे, फेसबुक लाया ये बड़ा अपडेट 

अमृत विचार। मेटा फेसबुक एक सोशल मीडिया ऐप है जिससे लोग हर दिन पैसे कमा रहे है। वही अब कंपनी ने अपने यूज़र्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अभी तक आप सिर्फ वीडियो से पैसे कमा पाते थे। लेकिन अब आप अपनी स्टोरी लगाकर भी पैसे कमा पाएंगे। फेसबुक कंपनी अपने यूज़र्स के लिए नया रोलआउट ऑप्शन ला रही है। जिसके बाद से क्रिएटर्स अब अपनी पब्लिक स्टोरी पर आये व्यूज से पैसे कमा सकेंगे। 

कैसे कर सकते हैं कमाई 

कंपनी ने बताया कि क्रिएटर्स अपने कंटेंट को स्टोरी पर शेयर करके उसमे आये व्यूज के आधार पर पैसे कमा पाएंगे। जिसे वो पहले ही अपनी वीडियो में लगा चुके है। यानी यूज़र्स अपने वीडियो कंटेंट को ही स्टोरी पर लगाकर पैसे कमा पाएंगे और उसे कोई भी नया कंटेंट बनाने कि जरूरत नहीं होगी। बस शर्त ये है कि आपका अकाउंट मॉनेटाइज होना चाहिए।  
 
वीडियो को अपलोड कर कमाए पैसे 

कंपनी ने बताया कि कंटेंट के लिए कोई निश्चित व्यूज नहीं रखे गए है जबकि इसकी कमाई परफॉमेंस पर निर्भर होगी। क्रिएटर्स अपनी डेली लाइफ की कोई स्टोरी भी शेयर कर सकते है। और पैसे कमा सकते है। जो यूज़र्स पहले से ही फेसबुक मॉनीटाइज़शन का हिस्सा है और इस फीचर को यूज़ करते है। उन्हें ज्यादा कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है। वो अपनी सिंपल लाइफ स्टोरी डालकर पैसे कमा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर जो भी यूज़र इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है वो निराश न हो। बल्कि वो इस प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म भर सकते है। 

कंपनी दे रही यूज़र्स को लालच 

दरअसल, अमेरिका में इन दिनों चाइनीज़ ऐप टिक-टॉक को लेकर काफी संशय है। अभी कुछ ही समय पहले डोनॉल्ट ट्रम्प सत्ता पर काबिज हुए है उन्होंने टिक-टॉक को लेकर काफी बड़े फैसले लिए है।उन्होंने इसको लेकर कंपनी को 75 दिन की मोहलत दी थी। जो की अगले महीने खत्म हो जाएगी। आपको बता दें कि अभी अमेरिका में टिक-टॉक के 17 करोड़ यूज़र्स हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया कंपनी यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लगातार नए एलान कर रही है। वहीं भारत में टिक-टॉक जून 2020 से ही बंद है। 

 

ये भी पढ़े : Gmail के लिए वरदान बनेगा AI, गूगल लाया ये फीचर