Indian Railway: अब ट्रेन में यात्रा करना हुआ आसान, वेटिंग का झंझट खत्म, रेलवे लाया नया फीचर

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं। तो आप को कभी ना कभी ट्रेन में सीट न मिलने की समस्या तो आई ही होगी। आमतौर पर आप इस के लिए रेलवे के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर स्टेटस चेक करते होगे। आज हम आप को बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते है कि ट्रेन में कौन सा कोच इस की कौन सी बर्थ और सीट का नंबर का पता लगा सकते हैं। इस के बाद आप टीटीई के जरिए उस सीट को अपने नाम पर करवा सकते हैं।
इस के लिए आप को आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाना होगा, होम पेज पर बुक टिकट टैब मिलेगा। उस ही के उपर आप को पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब दिखाई देगा। चार्ट और वैकेंसी वाले टैब पर क्लिक करने से रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल का टैब खुलता है।
जब आप जर्नी डिटेल का टैब खोलेंगे, तो आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम दर्ज करना होगा. इसके बाद, आप क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किस कोच में कौन-कौन सी सीट खाली हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको यहीं मिल जाएगी. इस तरीके से, आप ट्रेन में खाली सीट का पता लगा सकते हैं और सीट बुक कर सकते हैं ताकि आपका सफर सुगम हो।
रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करना किया और आसान
अभी तक अगर कोई यात्री ट्रेन में वेटिंग टिकट के द्वारा ट्रेन में यात्रा करता था तो उसे टीटीई से सीट दिलाने के लिए गुहार लगानी पड़ती थी। इस से उन्हें सीट मिलने में परेशानी होती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने ट्रेन में खाली सीटों का डाटा पोर्टल पर दिखाना शुरू कर दिया हैं।
यात्रियों को बस आप इस लिंक https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर क्लिक करके बर्थ स्टेटस का पता लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लॉगिन करना जरूरी होगा। इसे से यात्रियों को यात्रा करने में असानी होगी और यात्रा भी सुहानी होगी।
ये भी पढ़ें : PM मोदी की टिप्पणी पर बोलीं प्रियंका- मेरे भाई राहुल से सीख लें जो देश के लिए गोली खाने को तैयार है