कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

जुमें की नमाज अदा करने जाते समय हुआ हादसा

कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव समीप दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम का भेजा गया है।

क्षेत्र के सुजावलपुर निवासी जमील (50) पुत्र बुद्धा कादरगंज स्थित दुकान से दोपहर साढ़े बारह बजे बाइक से जुमा की नमाज अदा करने को अपने घर को निकला था। इसी दौरान उसकी बाइक में दूसरी दिशा से तेज रफ्तार आ रहे नंद किशोर (28) पुत्र किशन लाल निवासी खेडा, बंदायू की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को  सीएचसी गंजडुंडवारा पहुंचाया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक जमील को मृत घोषित कर दिया। दूसरे गंभीर घायल नंद किशोर को प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जमील की मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले मे तहरीर मिली है।अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

नही कर पाया रब से दुआ
जमील जुमा की नमाज अदा करने को दुकान से घर को निकला था।उसको क्या पता था कि वह दुर्धटना का शिकार हो जाएगा। नमाज पढ रब से दुआ भी न कर सकेगा और दुनिया से अलविदा हो जाएगा।

तीन बच्चो के सिर से उठा साया
मृतक जमील की तीन पुत्री है।जिसमे सबसे छोटी 10 वर्ष व उससे बडी 17 व 25 वर्ष की है।जिसमे सबसे छोटी बच्ची दिव्यांग है।इन सभी बेटियो के सर से पिता का साया उठ चुका है।वही इन सभी के जीवनयापन का संकट भी गहरा गया है। जमील की मृत्यु के बाद सारा भार पत्नी पर होगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, डीएम-एसपी ने पहुंचकर लिया जायजा

ताजा समाचार