Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
मृत बच्चों के चाचा ने लगाए लेखपाल पर आरोप
.jpg)
चित्रकूट (मऊ), अमृत विचार। ग्राम पंचायत परदवां में गड्ढे में डूबकर हुई मासूम भाई-बहन की मौत के मामले में परिजनों को मुआवजा नहीं मिल सकेगा। इस संबंध में उप जिलाधिकारी का कहना है कि बच्चों की मां और अन्य परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। उधर, बच्चों के चाचा ने इसके लिए लेखपाल पर दबाव डालने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को कनभय निवासी गणेश दास के बच्चों कोमल (10) और विकास (8) की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। आरोप है कि यह गड्ढा सिलिका सैंड के अवैध खनन से बना था। चर्चा है कि कोमल को डूबते देख विकास, जिसे तैरना आता था, बचाने के लिए गहराई में चला गया और दोनों बच्चों की दुखद मौत हो गई। दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराए बिना ही दफना दिया गया। एसडीएम मऊ सौरभ यादव ने बताया कि उन्होंने मौके पर नायब तहसीलदार हिमांशु द्विवेदी और हल्का लेखपाल कमल किशोर मिश्रा को भेजा था।
जंगली रास्ता होने से जब तक ये लोग पहुंचते तब तक परिजन गड्ढा खोदकर शवों को दफनाने ही वाले थे। बताया कि नायब तहसीलदार ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया लेकिन वे राजी नहीं हुए। बताया कि नायब तहसीलदार की रिपोर्ट बनाई थी उसे देर रात एसपी को भेज दी गई थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम न कराने से मुआवजा नहीं मिल सकेगा। यह भी बताया कि अवैध खनन की शिकायतें मिलती हैं। कार्रवाई भी की जाती है। जल्द ही कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में समय समय पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाती है।
अब चाह रहे हैं पोस्टमार्टम- एसपी
उधर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। उनको तहसील के माध्यम से जानकारी मिली। परिजनों ने बच्चों को दफना दिया था। अब वे चाह रहे हैं कि पोस्टमार्टम हो। ऐसे में जिलाधिकारी से अनुमति लेकर शवों को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेखपाल ने नहीं दी सही सलाह- अक्षय
मृतक बच्चों के चाचा अक्षयलाल ने बताया कि उसने लेखपाल से पूछा था कि आगे क्या प्रक्रिया करें। इस पर लेखपाल ने कहा था कि क्या फायदा इनको रखने से, ले जाओ और दफना दो। उधर, इस संबंध में जब लेखपाल का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उसने फोन तक नहीं उठाया।