iPhone यूजर्स को WhatsApp की तरफ से तोहफा, अब इस फीचर का कर सकेंगे इस्तेमाल 

iPhone यूजर्स को WhatsApp की तरफ से तोहफा, अब इस फीचर का कर सकेंगे इस्तेमाल 

अमृत विचार। WhatApp जल्दी ही एक नया फीचर लाने जा रहा है जो iPhone यूजर्स के लिए आप को कॉल और मैसेज के लिए अपने डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट कर सकते है। यानी की अब आप बिना किसी झंझट के अलग अलग APP के बीच स्विच किये बिना सीधे WhatApp से कॉल और टेक्स्ट मैसेज सेंड कर सकेंगे। 

एप्पल अपने फ़ोन में यूजर्स को मैसेजिंग, कॉल, ईमेल और इंटरनेट ब्राउजिंग समेत कई कामों के लिए डेफ़ॉल्ट एप सेट करने की सुविधा प्रदान करता है। वहीं, iOS 18.2  iPhone यूजर्स को iPhone मैसेज और PhoneApp के लिए Apple बाध्य नहीं करती है। कि वह बिल्ट-इन -एप को इस्तेमाल करें। इसके बदले आप अपनी मन पसंद एप चुन सकते है।

WhatsApp इसका पूरा फायदा उठा रहा है। आप अपने कालिंग और टेस्टिंग एप के लिए व्हाट्सप्प को अपना डिफाल्ट सेट कर लेते हैं। तो इससे आप कांटेक्ट या अन्य एप में फोन नंबर पर tap करेंगे। आपका एप्पल फोन या मैसेज नहीं बल्कि WhatsApp अपने आप ओपन हो जायेगा।  

ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो लोग अपनी ज्यादातर बात WhatsApp के जरिये करते हैं। क्योकि यह काफी अच्छा है आप बिना किसी एक्स्ट्रा स्टेप के सीधे व्हाट्सप्प से कॉल और मैसेज कर सकते हैं। 

इस फीचर का कैसे होगा आपको फायदा, जानिए 

-किसी को कॉल या  मैसेज भेजना वो भी अलग अलग जगहों से इसमें काफी समय लगता है। लेकिन इस फीचर से यह समय भी बचेगा। 

-EndToEnd एन्क्रिप्शन की सुविधा से आप व्हाट्सप्प पर कोई तीसरा आपकी बातों को पढ़ नहीं पायेगा और न ही कोई हैकर इसे देख पायेगा। 

-व्हाट्सप्प से आप कॉल भी कर सकेंगे बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा दिए दुनिया के किसी भी कोने में हो आप चुटकियो में कॉल से बात कर पाएंगे। 

-एप से ही आप फोटो, वीडियो और कोई भी डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते है। बिना किसी तीसरे एप का इस्तेमाल किये बिना। 

ये भी पढ़े : 25 करोड़ पार हुई भारत में 5G यूजर्स की संख्या, गांव में भी बेहतर हुई कनेक्टिविटी