नेपाल में भूकंप के तेज झटके, उत्तर भारत में भी हिली धरती...घर से बाहर निकले लोग

काठमांडू/नई दिल्ली। नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार शाम को लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और ये मात्र तीन मिनट के अंतराल पर आए। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, जाजरकोट जिले में स्थानीय समयानुसार रात 8:07 बजे 5.2 तीव्रता का पहला भूकंप आया। इसके बाद रात 8:10 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
इसने बताया कि दोनों भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 525 किलोमीटर पश्चिम में जाजरकोट जिले के पानिक क्षेत्र में था। पश्चिमी नेपाल के सुर्खेत, दैलेख और कालीकोट समेत पड़ोसी जिलों में भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता के बावजूद, अभी तक इसमें किसी के हताहत होने या नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
उत्तराखंड के चंपावत में शुक्रवार देर शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जनपद में फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 07:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई जबकि गहराई 20 किमी थी। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था। जिले में फिलहाल किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने समस्त आईआरएस अधिकारियों एवं तहसीलों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी अप्रिय स्थिति में जिला आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराएं।
ये भी पढ़ें- थाइलैंड के बाद अब श्रीलंका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी