Kanpur: भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू, कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाई झाड़ू, झालर से की सजावट

Kanpur: भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू, कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाई झाड़ू, झालर से की सजावट

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा अपने स्थापना दिवस को भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत पार्टी कार्यालय में नेताओं ने सफाई की। क्षेत्रीय व जिला कार्यालयों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश के नेतृत्व में सफाई की गई। वहीं, जिला कार्यालयों में जिलाध्यक्ष ने सफाई की। इसके साथ ही झालर लगाई गई।

भाजपा अपना स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाएगी। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों की बैठक में जानकारी दी कि स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी प्रदेश, क्षेत्र, जिला पदाधिकारी, सांसद विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि पहले जिला कार्यालयों में पार्टी ध्वज फहराएंगे। इसके बाद अपने-अपने घरों पर भी भाजपा का ध्वज लगाकर, उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी  अनूप अवस्थी ने बताया कि 6 अप्रैल को क्षेत्रीय मुख्यालय को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। 

फूलों और बिजली की झालरों की सजावट की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। इस कार्यक्रम का समन्वयन क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती पूनम द्विवेदी, श्रीमती अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह एवं  सुनील तिवारी द्वारा किया जा रहा है। स्थापना दिवस की तैयारियों के अंतर्गत आज क्षेत्रीय कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान सहित क्षेत्रीय टीम के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ ही दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जिला पदाधिकारियों के साथ मिलकर केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया।

उत्तर कार्यालय में भी चला सफाई अभियान

जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित के निर्देश पर सीसामऊ विधानसभा के संयोजक अभिनव दीक्षित के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय में झाड़ू, पोछा लगाकर, दीवारों की कुर्सियों, मेजों की साफ सफाई  की गई। महापुरुषों के चित्रों और मूर्तियों की भी साफ-सफाई की गई। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि कल 5 अप्रैल को भाजपा कार्यालय में बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजावट की जाएगी। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर कार्यालय को फूलों से सजाया जाएगा। आतिशबाजी होगी और एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव दीक्षित, अवधेश सोनकर, जन्मेजय सिंह, रोहित साहू, प्रमोद विश्वकर्मा, अभिमन्यु सक्सेना, योगेन्द्र शर्मा, सुनीता गौड़, सचिन गौड़, रवि पांडे, रामकुमार सिंह, श्यामू तिवारी, यश वर्मा आदि रहे।

यह भी पढ़ें- नगर निगम कानपुर किया गया सम्मानित: स्वच्छता ही सेवा प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान, स्वच्छ घाट योजना में मिला तीसरा स्थान