बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। एक दिन पूर्व मुठभेड़ के बाद पुलिस ने फार्महाउस लूटकांड के दो अन्य आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से तमंचा, लूटी गई नकदी व एक बाइक बरामद की गई। खास बात यह है कि एक बदमाश जुड़ौरा का ही रहने वाला है तो दूसरा शातिर हिस्ट्रीशीटर है।
स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में गत 26 मार्च की रात हुई लूट की घटना को लेकर अर्जुन सिंह पुत्र राम देव उर्फ मुंशी निवासी ग्राम जुड़ौरा व वकील पुत्र खलील निवासी ग्राम लोधौरा थाना रामनगर को लोधौरा मजार के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2 तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, लूट के 75 सौ रुपये नकद व लूट की घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
वहीं मामले में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त वकील थाना रामनगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। एक दिन पूर्व पुलिस टीम इस मामले में निखिल तिवारी पुत्र स्व. अरविन्द तिवारी निवासी किदवई नगर थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।
पूछताछ से पता चला कि अभियुक्त अर्जुन सिंह के गांव में एक वांछित अभियुक्त अचल सिंह का ननिहाल है, जहां वह अपने दो साथियों के साथ 17 मार्च को आया था। अभियुक्त अर्जुन सिंह उन्हीं के साथ कानपुर चला गया, जहां पर उसकी मुलाकात अभियुक्त निखिल तिवारी से हुई और वहीं पर इनके द्वारा ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में लूट की योजना बनाई गई।
पूर्व योजनानुसार घटना की शाम को यह दोनों वकील के किराये पर लिए गए बाग में एकत्रित हुए एवं वहीं से ग्राम जुड़ौरा स्थित फार्म हाउस में अभियुक्त वकील को निगरानी के लिए बाहर छोड़कर अन्य अभियुक्तों ने अंदर जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता