प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश

प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी के प्रयागराज जिले में स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 अप्रैल 2025 को आठ न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की है।

जिसके बाद माना जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द ही 8 नए न्यायाधीश मिल जाएंगे। जिन नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है, उनमें जितेंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, अनिल कुमार- दशम, तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, और हरवीर सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: धारा 156 के तहत दाखिल अर्जी खारिज होने के बाद दोबारा दाखिल नहीं की जा सकती- इलाहाबाद हाईकोर्ट