पीलीभीत: एसबीआई मैनेजर ने धोखाधड़ी कर निकाले रुपये...दर्ज हुई एफआईआर
ग्रामीण के खाते से धोखाधड़ी कर रकम उड़ाने का आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार। ग्रामीण के खाते से धोखाधड़ी कर रकम उड़ाने के आरोप में एसबीआई के तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
सुनगढ़ी थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में क्षेत्र के ग्राम बरहा निवासी श्रमिक महेंद्र कुमार ने बताया कि उसका एसबीआई एलएच शाखा में बचत खाता हैं। खाते में 85,550 रुपये जमा थे। 18 अप्रैल 2019 के बाद से इस खाते में कोई लेनदेन पीड़ित द्वारा नहीं किया गया। खाते में एटीएम और ई-बैंकिंग की सुविधा भी नहीं थी। सितंबर 2020 अक्टूबर 2020 के बीच कई बार में खाते से 91,441 रुपये शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने धोखाधड़ी कर निकाल लिए। छह अगस्त 2021 की सुबह वह बैंक में रुपये निकालने गए तो घटना का पता चला।
चेक करने पर खाते में महज 36 रुपये निकले। इसके बारे में जब बैंक प्रबंधक से की बात की गई तो उन्होंने कहा कि खाते से सारे रुपये तुमने ही निकाल लिए हैं। उसके बाद अभद्रता कर भगा दिया। उसी वक्त थाना सुनगढ़ी और फिर एसपी को शिकायत की गई, लेकिन जांच के नाम पर टाल दिया गया। तीन जून 2022 को पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई।
प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव तिवारी ने एसएचओ सुनगढ़ी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए दिए थे। जिसके बाद सुनगढ़ी पुलिस ने कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एसबीआई एलएचएसएफ के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना में तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आखिरकार गिर ही गई गाज...सिपाही निलंबित, जानें क्या है मामला