पीलीभीत: अंधाधुंध खुदाई से कट गई पेयजल की राइजिंग लाइन, 12000 घरों में पानी की सप्लाई ठप
पीलीभीत, अमृत विचार। इन दिनों पावर कॉरपोरेशन की ओर से कराए जा रहे काम नगर पालिका की पेयजल सप्लाई के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। गौहनिया चौराहा पर लीकेज की समस्या के बाद अब शहर के बीचोंबीच कोतवाली के पास बिजली का पोल लगाते वक्त मेन राइजिंग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद शहर के करीब 15 मोहल्लों के 12 हजार घरों की पानी सप्लाई बाधित हो गई है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सड़कों पर पानी बह रहा है। सूचना मिलने पर नगरपालिका की टीम उसे दुरुस्त करने में लगी हुई है। देर शाम तक लाइन ठीक नहीं हो सकी। इधर, घरों में पेयजल सप्लाई न होने से लोग परेशान रहे।
शहर के वाटर वर्क्स में बने दो ओवरहैंड टैंक से करीब आधे से ज्यादा शहर को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इन दिनों पावर कॉरपोरेशन की ओर से पोल लगाने का काम किया जा रहा है। रविवार को कोतवाली के समीप एक पोल लगाने के लिए खुदाई की जा रही थी। इसी बीच अंधाधुंध खुदाई में पानी की मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस लाइन के लीकेज होने से शहर के मोहल्ला फीलखाना, पकड़िया, बागगुलशेर खां, शेर मोहम्मद, खकरा, बेनी चौधरी, डालचंद, साहूकारा, चूने वाली गली, पंजाबियान, सरफराज खां, सराय खां समेत करीब 15 से अधिक मोहल्लों के 12 हजार से अधिक घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। लाइन लीकेज की समस्या की सूचना मिलने पर जलकल प्रभारी तारिक हसन खां टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां राइजिंग लाइन डैमेज मिली। जिसको ठीक करने के लिए कर्मचारियों को लगाया। वहां खुदाई करने वाले कर्मचारियों से इस खुदाई के लिए अनुमति मांगी गई तो वह दिखा नहीं सके। जलकल प्रभारी की मानें तो पोल लगाने वाली संस्था ने बिना अनुमति के मनमर्जी तरीके से वहां खुदाई कर दी। जिस वजह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ठीक होने में समय लगेगा। इसको लेकर नगरपालिका की ओर से कार्यदायी संस्था को नोटिस भी भेजा जाएगा। इधर, पानी न आने से शहरवासियों की शिकायतें नगरपालिका में पहुंचना शुरु हो गई है। बता दें कि दो दिन पहले गौहनिया से गन्ना तिराहा तक लीकेज की समस्या बनी हुई थी।
कोतवाली के पास राइजिंग लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। खुदाई करने से पहले कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी। आए दिन नुकसान किया जा रहा है। लाइन ठीक कराई जा रही है। -तारिक हसन खां, जलकल प्रभारी