बरेली: टीकाकरण के दौरान बिगड़ी एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत, अस्पताल में भर्ती

बरेली: टीकाकरण के दौरान बिगड़ी एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत, अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। छोटे बच्चों को बीमारियों से लड़ने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बाकरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराया जा रहा था। इस दौरान खसरे का इंजेक्शन लगाने के दौरान करीब एक दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अब सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

बता दें, बुधवार को बाकरगंज में बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा था। उन्हें बीमारियों से लड़ने के लिए खसरे आदि का टीका लगाया जा रहा था। बाकरगंज में रहने वाले मोहम्मद यासीन ने बताया कि उनके 14 महीने के बेटे अब्दुल काजीद को भी आशा वर्कर उनकी पत्नी के साथ टीकाकरण कराने के लिए लेकर गई। आरोप है कि टीका लगने के बाद करीब एक दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस दौरान उनसे आशा वर्कर ने कहा था कि जिन बच्चों की टीकाकरण के बाद हालत बिगड़ी है उन्हें देखने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आएंगे, लेकिन दोपहर तक अस्पताल में कोई भी स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा। जिस कारण परिजनों में रोष है। वहीं डाक्टरों की माने तो बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। 

इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं संबधित अधिकारी से इस बारे में पता कराता हूं।---बलवीर सिंह, सीएमओ बरेली।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिले में बढ़ रहे मलेरिया के मरीज, जानें लक्षण और बचाव