मेट्रो रेल: बरेली में ये मार्ग हो जाएगा सबसे ज्यादा व्यस्त, जानें क्या कहती है मोबिलिटी रिपोर्ट?

शहर में जिन इलाकों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक, वहां होंगे मेट्रो के ज्यादा फेरे

मेट्रो रेल: बरेली में ये मार्ग हो जाएगा सबसे ज्यादा व्यस्त, जानें क्या कहती है मोबिलिटी रिपोर्ट?

बरेली, अमृत विचार : आने वाले समय में एयरपोर्ट से जंक्शन शहर का सबसे व्यस्त मार्ग होगा। मेट्रो रेल चलाने के लिए तैयार की गई मोबिलिटी रिपोर्ट में सर्वे के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया गया है। इसी आधार पर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी बीडीए और नगर निगम के साथ अगले 32 साल की आबादी को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। मोबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर ही डीपीआर तैयार की जाएगी।

नए साल में मेट्रो परियोजना की शुरुआत के लिए तैयारी तेज होने लगी हैं। बीडीए और राइट्स 2056 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। शहर में दो मार्गों पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है। योजना है कि जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक होगा, उन इलाकों से मेट्रो को ज्यादा फेरों के लिए चलाया जाएगा। राइट्स की ओर से बीडीए को सौंपी गई स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा आबादी की 2031, 2041, 2051 और 2056 की अनुमानित आबादी से तुलना की गई है। इसी आधार पर राइट्स के अधिकारियों ने माना है कि एयरपोर्ट से जंक्शन तक आने वाले समय में सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहेगा।

मोबिलिटी रिपोर्ट
शहर की अनुमानित जनसंख्या : वर्ष 2031 में 19.94 लाख, वर्ष 2041 में 25.79 लाख, वर्ष 2051 में 33.66 लाख, वर्ष 2056 में 38.84 लाख

ये रूट है प्रस्तावित
रूट- 1 रेलवे जंक्शन, चौकी चौराहा, सेटेलाइट बस स्टैंड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, फनसिटी, बैरियर-टू तिराहा तक करीब 12 किमी।

रूट- 2 चौकी चौराहा, पटेल चौक, कुतुबखाना चौराहा, कोहाड़ापीर, आदिनाथ तिराहा, आईवीआरआई होते हुए बैरियर-टू तिराहा तक करीब साढ़े नौ किमी।

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर लगातार काम जारी है। मोबिलिटी रिपोर्ट के आंकड़े काफी अहम है। इन्हीं के आधार पर आने वाले समय में डीपीआर तैयार की जाएगी। इसको लिए तैयारी शुरू कर दी गई है- मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष बीडीए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 10 घुसपैठियों को मिली भारतीय नागरिक, CAA के तहत मिला फायदा